Saturday, October 5Welcome to hindipatrika.in

बर्थडे स्पेशल

INSIDE फोटो – करीना कपूर ने रखी सैफ के लिए स्पेशल बर्थडे पार्टी, करीना और करिश्मा साथ में दिखी

INSIDE फोटो – करीना कपूर ने रखी सैफ के लिए स्पेशल बर्थडे पार्टी, करीना और करिश्मा साथ में दिखी

बर्थडे स्पेशल, बॉलीवुड
करीना कपूर संग पूरा परिवार ने सैफ अली खान ने अपना 47वां बर्थडे फैमिली के साथ मुंबई में मनाया. इस बर्थडे  में  सैफ के जन्मदिन के मौके पर स्पेशल चॉकलेट केक बनवाया गया था |  कुछ फोटो   We Love Saifu ल‍िखवाया केक पर | वैसे आप को बता दे की सैफ अली खान के कई दोस्त उनको सैफू के नाम से भी बुलाते हैं| इस लिए करीना ने भी We Love Saifu के साथ केक बनवाया |   करीना-कर‍िश्मा कपूर संग सैफ अली खान PHOTO: इंसटाग्राम
4 साल की उम्र में की गायकी शुरू-44वें बर्थ-डे पर जानें अब तक का सफर

4 साल की उम्र में की गायकी शुरू-44वें बर्थ-डे पर जानें अब तक का सफर

बर्थडे स्पेशल, मनोरंजन
44वां बर्थडे मना रहे सोनू निगम को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। पानीपत/फरीदाबाद। स्टेज शो से अपने कैरियर की शुरुआत कर पहले शादियों वगैरह में गाते थे। आज वही साेनू निगम हिन्दी सिनेमा के सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक के रूप में श्रोताओं के दिलों पर राज कर रहे हैं। सोनू निगम आज अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। - सोनू निगम का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद शहर में 30 जुलाई 1973 को हुआ। उनके पिता माता-पिता गायक थे। बचपन से ही सोनू निगम का रुझान संगीत की ओर था और वह भी अपने माता-पिता की तरह गायक बनना चाहते थे। - इस दिशा में शुरुआत करते हुए उन्होंने अपने पिता के साथ महज तीन वर्ष की उम्र से स्टेज कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। चार साल की उम्र में सोनू निगम ने गायकी का कैरियर तब शुरू कर दिया था, जब