‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाके दार रिकॉर्ड कायम कर रही है. BoxofficeIndia.com की खबर के मुताबिक फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 506 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह कलेक्शन फिल्म के सभी भाषाओं का है. ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है
इस फिल्म ने भारत में 385 करोड़ रुपये कमाए हैं और विदेशों में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कनाडा, यूएस, गल्फ ,और ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं|
सिर्फ इतना ही नहीं, यदि हम प्रीव्यूज के कलेक्शन को भी जोड़ दें तो फिल्म ने अभी तक 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
इस फिल्म ने ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तो शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा
‘बाहुबली’ के पहले हिस्से ने जहां 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं बाहुबली 2 के इस क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना देगी.
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है | इस फिल्म में प्रभास, राम्या कृष्णन, अनुष्का शेट्टी, नासिर,सत्यराज और राणा दग्गुबत्ती मुख्य भूमिका में हैं.