साल 2015 में आई फ़िल्म बाहुबली को दर्शकों ने खूब सराहा था और इस फ़िल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन इस फ़िल्म के आखिर में एक ऐसा राज बाकी रह गया था जिसके बारे में सोचकर अच्छे अच्छों के सर में दर्द हो गया लेकिन इसका जवाब नहीं मिल पाया। “कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?” ये सवाल गूगल पे सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड्स में से था। अब लगभग दो साल बाद जब इस फ़िल्म का दूसरा भाग आज रिलीज हुआ तो लोगों ने लंबी- लंबी कतार लगाकर भी इस फ़िल्म के लिए टिकट खरीदी और आखिरकार आज राज से पर्दा उठ गया।
कट्टपा ने शिवगामी देवी के कहने पर बाहुबली को मारा था।