Thursday, December 26Welcome to hindipatrika.in

लैपटॉप / कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम सॉफ्टवेयर का कैसे करें उपयोग ?

जैसा की सभी जानते है की इंस्टाग्राम मोबाईल पोर्टल है, लेकिन इंस्टाग्राम ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स यूजर के लिए सॉफ्टवेयर की सुबिध दिया है, जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम का उपयोग कंप्युटर पर कर सकते है ।

काफी समय बाद ये इंस्टाग्राम ने अपने यूजर को ये ऐसे सॉफ्टवेयर लॉन्च किया । जिससे इंस्टाग्राम यूजर के लिए काफी खुसी की बात है इस इंस्टाग्राम एप के माध्यम से यूजर आसानी से अपने कंप्यूटर के जरिए फोटो- वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।

कैसे करें इंस्टाग्राम सॉफ्टवेयर का उपयोग

  • सबसे पहले आप के पास विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स होनी चाहिए (खास कर विंडोज 10 या +)
  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ओपन करें और सर्च बॉक्स में जा कर Instagram सर्च करें।
  • यदि किसी कारण बस सर्च करने के बाद भी रिजल्ट नहीं आता है तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है ।
  • जब Instagram एप डाउनलोड हो जाए तो आप उसे Launch बटन पर माउस से क्लिक कर install कर लें।
  • Instagram अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर install करने के बाद अपने इंस्टाग्राम की आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आप इसके माध्यम से पोस्ट के दिए गये विकल्प पर क्लिक कर के Photo और videos को शेयर कर सकते है ।

आप को मै बात दूँ की इस Instagram एप विंडोज वर्जन में आपको वे सारे फीचर्स मिलेंगे जो इंस्टाग्राम मोबाईल एप में मिलते है। आप को मैं बता दूँ की मैं खुद काफी समय से इस विंडोज़ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता हूँ । मैं मोबाईल और कंप्युटर दोनों मे एक साथ इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करता हूँ ।

One Comment

  • Jokhu kumar prajapati

    काफी अच्छा पोस्ट है सर , लेकिन कसी अकाउंट बनेगा इंस्टाग्राम पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap