तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के एक धड़े की तरफ उठ रही आवाज़ का उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी समर्थन किया है | सलमा अंसारी ने तीन तलाक को बेमानी बताते हुए कहा कि कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से कुरान को पढ़ने के साथ समझने को कहा, जिससे कि कोई मौलाना उन्हें गुमराह न कर सकें |
तीन तलाक को ले कर उसके खिलाफ मुस्लिम महिलाओं पहले से ही आवाज उठा रही है लेकिन आज उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी समर्थन किया है. उनके अनुसार तीन तलाक को बेमानी बताते हुए कहा की कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है | उन्होंने मुस्लिम महिलाओ को कुरान पढ़ने और समझने को भी कहा | उन्होंने कहा की मुस्लिम लोगो केवल मौलाना के बहकावे में आज जाते है | और उनके बात को सच मान लेते है |