डिजिटल इंडिया और सिक्यूरिटी को ध्यान में रख कर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना जरुरी है |
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख फिलहाल बढ़ा दी गई है, ताकि जो लोग अभी लिंक नहीं काया पाये है ओ लिंक करा सके | लेकिन मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक के नाम पर एक नया फ्रॉड शुरू हो गया है. अगर आप ने थोड़ी सावधानी नहीं बरती, तो आप इस फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं |
कुछ टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को एक SMS भेजा रही है और ग्राहकों को सावधान किया गया है कि उन्हें मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के नाम पर कॉल आ सकता है और सिम स्वैपिंग के लिए कहा जा सकता है |
कंपनी के मुताबिक अगर आपको कोई ऐसा कॉल आए, तो आप किसी भी सूरत में OTP और नया सिम नंबर 121 पर न भेजें. एयरटेल ने कहा है कि इस पर कोई डिटेल तब ही भेजें, अगर नया सिम आपके हाथ में हो | टेलीकॉम कंपनी ने चेताया है कि ये कॉल फ्रॉड करने वालों की तरफ से हो सकते हैं और आप इनके झांसे में आकर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
ऐसी शिकायते सामने आई थीं, जिसमें आपको कहा जाता है कि आप ने अगर अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया, तो आपका नंबर ब्लॉक हो जाएगा | इस सब बातो को ध्यान में रख कर फ्रॉड किया जा रहा है |
फ्रॉड में कॉल कर के कहा जाता है कि सिम को आधार से लिंक करने के लिए आपको एक नया सिम दिया जा रहा है. नये सिम के नंबर को आपको 121 पर भेजना है | जैसे ही आप इस पर SMS करते हैं, तो आपका नंबर काम करना बंद कर देता है |
कुछ सावधानी की चीज याद रखें :-
- फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी अपना OTP शेयर नहीं करना है |
- बात ये भी है की मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की डेडलाइन अभी खत्म नहीं हुई है |
- यदि कोई आप को कॉल करता है उस दौरान उसे कोई भी डिटेल्स साझा करने से पहले एक बार अपने टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल कर जानकारी लें तभी कुछ करें |
Hi! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be okay. I’m absolutely enjoying your blog content and post. I look forward to new updates.