Wednesday, April 23Welcome to hindipatrika.in

Tag: Fraud aadhaar number mobile

सावधान रहें  – आधार-मोबाइल लिंक करने के नाम पर फ्रॉड, बरतें ये सावधानियां – अलर्ट !

सावधान रहें – आधार-मोबाइल लिंक करने के नाम पर फ्रॉड, बरतें ये सावधानियां – अलर्ट !

मोबाइल
डिजिटल इंडिया और सिक्यूरिटी को ध्यान में रख कर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना जरुरी है | मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख फिलहाल बढ़ा दी गई है, ताकि जो लोग अभी लिंक नहीं काया पाये है ओ लिंक करा सके | लेकिन मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक के नाम पर एक नया फ्रॉड शुरू हो गया है. अगर आप ने थोड़ी सावधानी नहीं बरती, तो आप इस फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं | कुछ टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को एक SMS  भेजा रही है और ग्राहकों को सावधान किया गया है कि उन्हें मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के नाम पर कॉल आ सकता है और सिम स्वैपिंग के लिए कहा जा सकता है | कंपनी के मुताबिक अगर आपको कोई ऐसा कॉल आए, तो आप किसी भी सूरत में OTP और नया सिम नंबर 121 पर न भेजें. एयरटेल ने कहा है कि इस पर कोई डिटेल तब ही भेजें, अगर नया सिम आपके हाथ में हो | टेलीकॉम कंपनी ने चेताया है कि ये कॉल फ्रॉड करने वालों की