 
		यदि आप का हिमाचल घूमने का प्लान बना रहें है तो इन 10 बेहद खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं
			हिमाचल एक बहुत ही खुबसूरत जगह  है जहाँ पर आप अपने छुट्टी के दिन में घूम सकते है | मई में गर्मी की छुट्टियां शुरू होती है जब की सबसे अधिक गर्मी  मई और जून में होती है इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए आप हिमाचल  की खुबसूरत वादियों की सैर कर सकते है क्यों की इस चिलचिलाती गर्मी  में हिमाचल से बेहतर और क्या हो सकता है | यदी आप इस  चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत पाना चाहते हैं तो आप अपने परिवार के साथ कुछ खुशनुमा पल बिता सकते है | बहुत लोग यहाँ पहले भी जा चुके होंगे लेकिन आप चाहें तो  हिमाचल  की लिक से हटके और भी जगह है जो कम भीड़भाड़ कम और ज्यादा  सुकून भरा जगह भी है जिसका आप भरपूर आनंद ले सकते है |
 	शोजा -> अगर मै आप से ये कहूँ की आपने कभी बादलों और पहाड़ो को एक साथ देखा है बेहद करीब से, यदि आप के पास जबाब नहीं है तो आप तो आप शोजा जरूर जाएँ, इसके साथ 		
		
	
 
	