पूर्व क्रिकेटर ने की आत्महत्या
विदर्भ रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व खिलाड़ी अमोल जिचकर ने आज कथित रूप से अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अड़तीस वर्षीय अमोल सिविल लाइंस स्थित घर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। सीताबुलडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमोल को सुबह पांच बजे छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने यह कदम वित्तीय संकट के कारण उठाया हो, हालांकि वहां सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। विदर्भ क्रिकेट संघ के अधिकारी ने कहा कि अमोल ने 1998 से 2002 तक विदर्भ टीम के लिये रणजी ट्राफी मैच खेले थे। उन्होंने छह प्रथम श्रेणी मैचों में विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया था।