
कंगना ने पूछा- 1947 में कौन सा युद्ध लड़ा गया था, ये आजादी भीख नहीं तो क्या है?, कोई बताए,
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट आज का सुर्खियों में है वैसे ये हमेस से ही एक बोल्ड आवाज के लिए जानी जाती है।
शनिवार को अभिनेत्री कंगना रनौट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी के जरिए सवाल उठाया है और पूछा की “1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, जरा इसका कोई जबाब दें, यदि कोई इस सवाल का जवाब दे देता है तो मैं अपना पद्मश्री सम्मान वापस करने के साथ साथ माफी भी मांग लूंगी.”
View this post on Instagram A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)
आप को बता दें की हाल ही में एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री
कंगना रनौट कहा था कि भारत को “असली आज़ादी”2014 में मिली है. आगे
ओ यहीं नहीं रुकी बल्कि ये तक कह डाला की उन्होंने साल 1947 में मिली
आज़ादी को “भीख़” में मिली है।
अब ये बात बिल्कुल सूखे पत्ते की तरह आग लग गई और देखते ही देखते देश
के तमाम बुद्ध