दिल्ली CM को अदालत में पेशी से मिली छूट, ‘बीमारी’ है वजह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के एक मामले में कोर्ट ने उनकी व्यक्तिगत हाजिरी को लेकर छूट दी है। केजरीवाल इस वक्त बंगलुरू में इलाज करा रहे हैं। मानहानि के मामले में कोर्ट ने उनका पक्ष जानने के बाद 21 मार्च तक उपस्थित होने की छूट दी है। इस मामले में केजरीवाल के साथ ही भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) और चेतन चौहान ने मानहानि का मामला दायर किया है। अब उन्हें कोर्ट में 21 मार्च को पेश होने को कहा गया है। अरविंद केजरीवाल अभी इलाज के लिए बेंगलुरु में है।