Friday, December 27Welcome to hindipatrika.in

Tag: बल्लू राय

ये शख्स पलक झपकते ही पूरा करता है योगी आदित्यनाथ की जरूरतें, 13yr का है साथ

ये शख्स पलक झपकते ही पूरा करता है योगी आदित्यनाथ की जरूरतें, 13yr का है साथ

देश, मुख्य
गोरखपुर.- योगी आदित्यनाथ और यूपी सीएम के खास लोगों में पहला नाम बल्लू राय का है। फोन कॉल रिसीव करने से लेकर लोगों को सीएम से मिलवाने और सीएम की हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये एक्टिव रहता है। - उन्होंने बताया, महराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) से अगर आपने कोई कमिटमेंट किया है तो उसे पूरा कर दीजिए। यदि आप उस काम को पूरा नहीं भी कर पाए तो उन्हें इस बात का यकीन होना चाहिए कि आपने उस काम के लिए कोशि‍श की थी। - सीएम योगी हमेशा लोगों को पहले समझाते हैं। न समझ पाने की स्थिति में ही नाराज होते हैं। उन्हें झूठ से नफरत है। - वे किसी प्रकार की बेईमानी पसंद नहीं करते हैं। समय के बेहद पाबंद हैं। - बता दें कि बल्लू 2004 से लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं। योगी के मुंह से निकला एक-एक शब्द इनके लिए आदेश होता है।