जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ये केवल लंबी सुरंग नहीं है, ये सुरंग जम्मू-कश्मीर के लिए लंबी छलांग है। साथ ही पीएम मोदी ने कश्मीर के युवाओं को रास्ता दिखाया।
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनानी और नाशिरी के बीच हिंदुस्तान की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनाई गई है. उद्घाटन के बाद मोदी ने खुली जीप में सुरंग का जायजा लिया. यह टनल 30 किमी की दूरी को कम करेगी, इससे रोजाना करीब 27 लाख रुपए का ईंधन बचेगा.
यह सुरंग 9.2 किलोमीटर की है, जो जम्मू के उधमपुर जिले के चिनैनी इलाके से शुरू होकर रामबन जिले के नाशरी नाला तक बनाई गई है. करीब तीन सौ किलोमीटर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 3720 करोड़ रुपयों की लागत से चिनैनी-नाशरी सुरंग बन कर तैयार हो गई है.
- सुरंग के भीतर ऐसे कैमरे लगे हैं जो 360 डिग्री व्यू देते हैं. साथ ही सुरंग में मोबाइल नेटवर्क से लेकर इंटरनेट तक चलता है.
- चेनानी से नाशिरी के बीच बनी सुरंग देश की सबसे बड़ी सुरंग तो है ही सबसे स्मार्ट सुरंग भी है.
- सुरंग में 124 सीसीटीवी कैमरे
- यह सुरंग 9.2 किलोमीटर की है, जो जम्मू के उधमपुर जिले के चिनैनी इलाके से शुरू होकर रामबन जिले के नाशरी नाला तक बनाई गई है.
- तीन सौ किलोमीटर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 3720 करोड़ रुपयों की लागत से चिनैनी-नाशरी सुरंग बन कर तैयार हो गई है.
- सुरंग में आपात सूचना की व्यवस्था
- 9.2 किमी के सुरंग में 29 इमरजेंसी रास्ते
- सुरंग बनाने में लगें करीब 5 वर्ष
उम्मीद की जा रही है कि सुरंग की वजह से कश्मीर घाटी में कारोबार बढ़ेगा और सैलानियों की तादाद भी बढ़ेगी. चेनानी नशरी सुरंग धरती की जन्नत के लिए वाकई नायाब तोहफा है. ऐसा तोहफा जिसने घाटी को उम्मीदों की नई रोशनी दी है.