Thursday, December 26Welcome to hindipatrika.in

टेक्नोलॉजी

फेसबुक लाइक बटन के बाद ‘डिस्लाइक’ बटन! – Facebook Dislike Button

फेसबुक लाइक बटन के बाद ‘डिस्लाइक’ बटन! – Facebook Dislike Button

इंटरनेट, टेक्नोलॉजी
हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप्‍लीकेशन में स्‍टीकर के साथ अब डिस्‍लाइक बटन को भी जोड़ दिया है,लेकिन वहां नहीं जहां आप सोच रहे हैं. फेसबुक ने आप के मैसेंजर एप्‍लीकेशन में स्‍टीकर में स्‍टीकर के साथ अब डिस्‍लाइक बटन को भी जोड़ दिया है, आप फेसबुक पर भी लंबे चैट के दौरान किसी निर्धारित मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं। फेसबुक पर डिस्लाइक बटन की मांग हमेशा से होती रही है, लेकिन कंपनी इसके लिए हर बार मना करती है, क्योंकि फेसबुक अपने न्यूज फीड पर निगेटिविटी नहीं चाहती। फेसबुक अपने यूजर के लिए मैसेज पर और भी चैट रिएक्शन फीचर  देने के लिए टेस्ट कर रही है आप किसी निर्धारित मैसेज पर हर तरह के रिएक्शन जैसे लाइक, डिस्लाइक, लॉल, वॉव, हार्ट-आइस, सैड और एंग्री इमोजी दे पाएंगे. ये पहली बार है कि कंपनी इस फीचर को चैट के लिए टेस्ट कर रही है.