Sunday, December 22Welcome to hindipatrika.in

Tag: pakistan

पाकिस्तान: हत्या के आरोपी ईसाइयों से वकील ने कहा, ‘इस्लाम अपना लो, तो बरी करवा दूंगा’

पाकिस्तान: हत्या के आरोपी ईसाइयों से वकील ने कहा, ‘इस्लाम अपना लो, तो बरी करवा दूंगा’

दुनिया
लाहौर, आपने सुना होगा कि ज्यादातर मामलों में धर्म परिवर्तन कराने वाले को आर्थिक मदद दी जाती है, लेकिन पाकिस्तान में एक वकील ने इससे भी आगे जाकर हत्या के आरोपियों को इस्लाम कबूल करने पर सजा से बचाने का आश्वासन दे डाला। हत्या के एक मामले में अभियोजन पक्ष के वकील ने कथित तौर पर 42 आरोपी ईसाइयों से कहा कि अगर वे ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लें, तो वह (वकील) उन्हें बरी कराने की गारंटी दे सकता है।