Article 370 क्या है? आखिर क्या है इसका इतिहास
धारा 370 क्या है ?
एक ऐसा कलंक जिसे भारत देश पर थोपा गया अपने ही राजनेताओं के द्वारा जिसे हमारे गृह मंत्री अमित साह ने Article 370 और Article 35A को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया , जिसके बाद देश की बड़ी पार्टिया जिनका वोट बैंक मुस्लिम समाज पर टिका था उन्होंने इसका विरोध किया जिससे पुरे देश में चर्चा हुयी । यह एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक घोषणा थी जिसे 5 August 2019 को लाया गया था ।
इसके बाद भी सवाल उठता है
की ये अनुच्छेद 370 हटाना इतना जुरूरी/महत्वपूर्ण क्यों है,
यदि आप भी इस बात को ले कर कंफ्यूज है तो पहले
आप को अनुच्छेद ३७० के बारीकियों को समझना होगा। क्यों की इसके बारीकियों के जाने
बिना आप इस बिषय को नहीं समझ सकते । इसके कुछ ऐसे बाते है जिसे आप को जानना चाहिए
।
जम्मू और कश्मीर राज्य को कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता है Article 370 । फिर सवाल उठता है