Monday, January 26Welcome to hindipatrika.in

Tag: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL-10 के 27वें मैच में – आउट होने के बाद गुस्सा हो गए विराट कोहल, सबके सामने निकाली भड़ास

IPL-10 के 27वें मैच में – आउट होने के बाद गुस्सा हो गए विराट कोहल, सबके सामने निकाली भड़ास

क्रिकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने IPL-10 के 27 वें मैच में रविवार को  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया। इस मैच में विराट की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम केवल 49 रन पर सिमट गई। विराट कोहल खुद भी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद वे काफी नाराज दिखे और अपना गुस्सा सरेआम जाहिर भी किया। किस बात पर नाराज थे विराट - विराट बेंगलुरु की इनिंग में पहले ओवर में  चौथी बॉल पर ही आउट हो गए। नाइल की बॉल पर मनीष पांडेय ने स्लिप में विराट कोहल का कैच ले लिया। - वापस लौटते वक्त विराट कोहल के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था। डगआउट में पहुंचते ही उन्होंने बैट, हेल्मेट और ग्लव्स को जमीन पर फेंक दिया। - विराट कोहल ने इसके बाद गुस्से में इशारा करके एक मैच ऑफिशियल को अपने पास बुलाया और भड़कते हुए उनसे किसी बात की शिकायत की। दरअसल इस दौरान विराट कोहल बार-बार साइड स्क्रीन की ओर इ