Monday, September 1Welcome to hindipatrika.in

Tag: ट्रिपल तलाक

योगी के दरबार में फर‍ियाद लेकर पहुंची ट्रिपल तलाक पीड़‍ित महिला

योगी के दरबार में फर‍ियाद लेकर पहुंची ट्रिपल तलाक पीड़‍ित महिला

देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाया. इनमें हर वर्ग के लोग थे जो कतार में अर्जी लेकर खड़े थे. इनमें ट्रिपल तलाक की पीड़िता शबरीन भी थीं. शबरीन के शौहर ने 10 दिन पहले फर्जी तरीके से उन्हें तलाक दे दिया. उनकी एक 11 महीने की बच्ची अनादिया है. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आईं है और उनको भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस विषय में कार्रवाई करेंगे.