हर किसी के जीवन में एक सवाल हमेसा रहता है ओ ये की पिछले जन्म में मैं क्या था? क्या मेरा कोई पहले भी जन्म हुवा था क्या ? और हुवा था तो मैं क्या था ?
मेरे साथ जो लोग है ओ पिछले जन्म में क्या थे ? यदि उनकी पिछला जन्म हुवा था तो इस जन्म में ओ मेरे साथ क्यों है ?
ऐसे तमाम सवाल हर किसी के जहन में रहता है । उसमे एक सवाल अपने पति-पत्नी के पिछले जन्मों का रिश्ता क्या था और इस जन्म में ओ पति-पत्नी क्यों है ?
ऐसे तमाम बाते है |
सद्गुरु जी ने इस वीडियो में कुछ बाते रखें है जिसे आप भी सुनें ।