Thursday, March 28Welcome to hindipatrika.in

बच्‍चों को ऑनलाइन सेफ रखने के लिए फेसबुक ने लॉन्च किया Messenger Kids

सोशल मीडिया नेmassanger kidsटर्विकंग साइट फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक विशेष संस्करण ‘मैसेंजर किड्स’ पेश किया। यह एप 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए परिजनों की निगरानी में अन्य लोगों से जुड़ने की सुविधा देता है। इस एप को अभी अमेरिका में आईओएस उपकरणों के लिए परीक्षण के लिए पेश किया गया है। यह वीडियो चैट तथा मैसेंिजग का एकीकृत एप है। फेसबुक के उत्पाद प्रबंधक लोरेन चेंग ने कहा, फेसबुक बच्चों के लिए अलग से ‘मैसेंजर किड्स’ ला रहा है क्योंकि एक ऐसे मैसेजिंग एप की जरूरत महसूस की जा रही थी जो बच्चों को अन्य लोगों से जुड़ने की सुविधा दे लेकिन परिजनों की निगरानी में। फेसबुक ने कहा कि यह एप छह से बारह साल के बच्चों को ध्यान में रख तैयार किया गया है। यह परिजनों को संपर्क सूची नियंत्रित करने की सुविधा देता है। इसके अलावा इसके जरिये बच्चे बिना परिजन द्वारा स्वीकृत किये किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले फेसबुक मैसेंजर एेप को पूरी तरह बदल दिया था। फेसबुक ने मैसेंजर को स्नैपचैट की तरह बनाने की कोशिश में इस तरह का बदलाव किया था। कंपनी ने मैसेंजर डे नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया था जो बिल्कुल स्नैपचैट स्टोरीज की तरह है। इसका मतलब यह हुआ कि अब आप अपने दोस्तों के साथ वीडियो और तस्वीर शेयर कर सकते हैं जो कि 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा। एक अपडेट के जरिए यह फीचर दुनिया भर के सभी आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स को जारी किया गया है और अगर यह अपडेट आप तक नहीं पहुंचा तो आप मैनुअली गूगल प्ले और iOS स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap